
कई बार हम किसी ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां नेटवर्क नहीं होते हैं जिसके कारण हम किसी को भी अपनी लोकेशन शेयर नहीं कर पाते हैं तो चिंता करना छोड़ दें। जी हां दोस्तों अब आप बिना किसी इंटरनेट के अपनी लोकेशन किसी को भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन आप इस फीचर का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब आपके पास iPhone होगा, क्योंकि यह फीचर आईफोन वाले यूजर्स ही यूज़ कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन में कैसे हम अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं वो भी बिना किसी नेटवर्क के।
लोकेशन भेजने के लिए ऐप की जरुरत नहीं
अक्सर लोग लोकेशन शेयर करने के लिए Google Maps या WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह ऐप तभी काम करते हैं जब आप किसी इंटरनेट वाली जगह पर हो। लेकिन iPhone में एक ऐसा लाजवाब फीचर्स है जिसके इस्तेमाल से आप बिना इंटरनेट की सहायता से किसी भी व्यक्ति को अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यह सेटिंग आपको आईफोन मोबाइल में ही मिल जाती है यानी की इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा।
इसके लिए आपको iPhone में कुछ सेटिंग करनी है।
- सबसे पहले आपको iPhone की सेटिंग में जाकर सर्च बार में Privacy & Security टाइप करके सर्च कर लेना है।
- इसमें आपको Location Services का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब Location Services के आगे बटन को इनेबल कर दें।
- इसके बाद आपको चेक करने है कि Compass ऐप में लोकेशन सर्विस ऑन हुई है या नहीं इसके बाद आप कॉर्डिनेट्स देख सकते हैं।
बिना इंटरनेट के ऐसे भेजे लोकेशन
- यूजर्स को iPhone में Compass ऐप को ओपन कर लेना है।
- अब अपने हाथों में मोबाइल को सीधी तरह पकड़े अब स्क्रीन पर आपको एक छोटा सा निशान दिखेगा वह कम्पास के बीच में आना चाहिए।
- जैसे ही यह निशान सेंटर में आता है तो आपको कम्पास स्क्रीन पर टैप कर लेना है। ऐसा करते ही आपकी जो लोकेशन होगी वह फिक्स हो जाएगी।
- इसके बाद आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर एक कोड आएगा उसके नंबर को कॉपी कर ले।
- अब इसे iMessage के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को शेयर कर दें। इसे भेजते ही आपकी लोकेशन उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगी।
- गूगल मैप में इस कोड को डालकर जगह की लोकेशन जान सकेंगे।
क्या अन्य Android यूजर्स को मिलेगा इसका लाभ
जी नहीं, Android मोबाइल में ऐसा कोई भी डिफ़ॉल्ट ऐप या फीचर नहीं जिसकी सहायता से बिना इंटरनेट के लोकेशन भेजी जाए। इससे सम्बंधित थर्ड पार्टी के ऐप आपको प्ले स्टोर में मिल सकते है। लेकिन ये सेफ हैं या नहीं इसका कुछ बोला नहीं जाता। यह फीचर अभी iPhone यूजर्स के लिए ही दिया हुआ है।