
CBSE Scholarship: देश में 12वीं पास मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा सीबीएससी स्कॉलरशिप को शुरू किया गया है। इस छात्रवृति के तहत गरीब, और आर्थिक रूप कमजोर विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। छात्रवृति का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आप scholarships.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके बाद आपके कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय द्वारा आपके द्वारा किए गए आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जैसे ही यह प्रक्रिया सही होती है तो उम्मीदवार छात्र के बैंक अकाउंट में छात्रवृति की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
सीबीएससी छात्रवृति हेतु क्या है पात्रता?
जिन भी विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और बेहतर अंक प्राप्त किए हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ लेकर किसी बेहतर कॉलेज या विश्विद्यालय में प्रवेश लेकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आप CBSE Scholarship में पहले से आवेदन कर चुके हैं और लाभ ले रहें हैं लेकिन आपको अपनी पढ़ाई को आगे तक निरंतर रखने के लिए और मदद चाहिए तो इस स्थिति में आप अपने वर्ष के आधार पर रिन्यूअल के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
पहला रिन्यूअल उनके लिए है जिन्होंने वर्ष 2024 में छात्रवृति प्राप्त की है। वही दूसरा रिन्यूअल 2023 में छात्रवृति का लाभ उठाने वाले विद्यार्थियों के लिए है। तीसरा रिन्यूअल 2022 के छात्रों और चौथा रिन्यूअल 2021 के छात्रों के लिए है जिन्होंने छात्रवृति प्राप्त की थी।
दस्तावेजों का होगा वैरिफिकेशन
छात्रवृति का लाभ लेने से पहले आवेदक छात्र को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके पश्चात मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करना है। दस्तावेजों का सत्यापन आप अपने इंस्टीट्यूट में करवा सकते हैं। केवल ओरिजिनल दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।
CBSE Scholarship के तहत मिलने वाला लाभ
यदि आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं तो आपको तीन साल तक छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ष आपको 12,000 रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आपको 20 हजार रूपए की मदद प्रदान की जाएगी।
CBSE Scholarship में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आवेदक विद्यार्थी को छात्रवृति का लाभ प्रदान करने के लिए आवेदन करना जरुरी है। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाकर क्लिक करना है। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके क्लिक करना है। फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है अब दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करें। अंत में आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।