
Delhi CM Internship Yojana: दिल्ली युवाओं के लिए सुनहरा मौका निकलकर आया है अब इंटरशिप के दौरान हर महीने आप 20 हजार रूपए की सैलरी पा सकते हैं। आपको बता दें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम को शुरू किया है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार युवाओं को 3 महीने की इंटरशिप करने का मौका दे रही है। इसके अलावा हर महीने 20,000 रूपए की सैलरी भी देगी। कार्यक्रम के तहत उम्मीदवार युवाओं को सरकारी विभागों, अधिकारीयों एवं जमीन परियोजनाओं का काम कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को शुरू करने का लक्ष्य है कि युवाओं को प्रशासन से जुड़े कार्य के बारे में जागरूक किया जा सके।
आज से दिल्ली में युवाओं के लिए ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ की शुरुआत की गई है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 30, 2025
इस ऐतिहासिक योजना के तहत 150 प्रतिभाशाली युवाओं को 3 महीने की इंटर्नशिप में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और फील्ड प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर काम करने का अवसर… pic.twitter.com/Mb02TK5gsa
यह भी देखें- CBSE Scholarship: 12वीं पास छात्रों को मिल रही 75000 की स्कॉलरशिप, ऑनलाइन करें आवेदन तुरंत
दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम में आवेदन करने की प्रक्रिया
दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम में अप्लाई करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार बताई हुई है-
- इसके लिए आपको सबसे पहले viksitdelhiyuva.org की वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- होम पेज पर आपको ऊपर सेक्शन के बाईं और रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आवेदन फॉर्म में जो भी आवश्यक जानकारी मांगी गई है उसे आपको दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर अथवा पंजीकृत ईमेल आईडी पर पासवर्ड और पंजीकरण नंबर भेजा जाएगा।
यह भी देखें- आधार कार्ड दिखाए 80000 रुपये ले जाएं! क्या सरकार की ये योजना, कैसे लें इसका लाभ जानें
चयन प्रक्रिया क्या है?
दिल्ली मुख्यमंत्री इंटरशिप कार्यक्रम के तहत टैलेंटेड युवाओं को शामिल किया जाएगा। इनका चुनाव योग्यता के अआधार पर चयन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। नीचे जानते हैं कि चयन प्रक्रिया की होगी।
- पहले राउंड में युवाओं को सबसे पहले कार्यक्रम में ऑनलाइन अप्लाई करना है तो उस समय आपको चार छोटे प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इन प्रश्नों को पूछकर करीबन 300 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें आपकी सोच देखि जाएगी की आप क्या सोचते हैं आप इस कार्य को कैसे करें करेंगे।
- दूसरे राउंड में बूट कैंप लगाया जाएगा। इसमें पहले राउंड में चुने गए 300 उम्मीदवारों को शामिल होना है। इसके बाद कैंप में कुछ गतिविधियां कराई जाएगी जैसे- वार्तालाप, वर्कशॉप एवं निबंध आदि। यहां से इन गतिविधियां में जो उम्मीदवार पास होते हैं उन्हें आगे भेजा जाएगा। इसमें केवल 150 उम्मीदवार ही सेलेक्ट होंगे।