Join Youtube

Muharram Holiday: 6 या 7 जुलाई को कौन से दिन रहेगा यूपी में अवकाश? जानें स्कूल और ऑफिस खुलेंगे या बंद रहेंगे

उत्तरप्रदेश में मुहर्रम की छुट्टी 6 यह 7 जुलाई को आ सकती है। इस दिन स्कूल, कॉलेज के साथ साथ बैंक, निजी संसथान पर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

Published On:
Muharram Holiday: 6 या 7 जुलाई को कौन से दिन रहेगा यूपी में अवकाश? जानें स्कूल और ऑफिस खुलेंगे या बंद रहेंगे

Muharram Holiday: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब बच्चों की स्कूल खुलना शुरू हो गयी है। अब जुलाई के महीने में फिर से बच्चों की छुट्टी आने वाली है। बता दें इस महीने मुस्लिम समुदाय में मनाने वाला मुहर्रम जल्द ही आने वाला है। मुहर्रम की तारीख चांद देखकर जानी जाती है ठीक जैसे ईद में किया जाता है। इस दिन सभी सरकारी स्कूलों और कार्यलयों में छुट्टी होती है। आइए जानते हैं आखिर यह Muharram किस दिन आने वाला है।

यह भी पढ़ें- July 2025 School Holidays: स्कूल खुलते ही बंपर छुट्टियां! जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल?

Muharram की छुट्टी किस दिन आएगी?

मुस्लिम समुदाय हर साल Muharram मनाता है इस साल की बात करें तो यह 6 अथवा 7 जुलाई को पड़ सकता है। जैसा की आपको बताया की मुहर्रम की तारीख चांद देखकर तय होती है और उत्तर प्रदेश सरकार के छुट्टी के कैलेंडर को देखे तो मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को आ रही है।

अब कंफ्यूज दूर करते हुए बताते हैं कि यदि 5 जुलाई की रात को चांद नजर आता है तो 6 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी होगी और यदि 6 जुलाई की रात को चांद दिखाई देता है तो 7 जुलाई को ही स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

स्कूल के अलावा और क्या रहेंगे बंद?

उत्तर प्रदेश में मुहर्रम के दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के साथ कॉलेजों की भी छुट्टी रहती है। इसके अलावा सरकारी एवं निजी बैंक, डाकघर और कुछ निजी संस्थानों को भी बंद करने का आदेश रहता है।

मुहर्रम क्या है?

आपको बता दें दिया मुस्लिम हजरत इमाम हुसैन द्वारा अपनी कुर्बानी दी गई थी इसलिए इस दिन की याद में मुहर्रम मनाया जाता है। मुस्लिम लोड इस दिन दान करना करके दुआएं मांगते हैं जो कि पुण्य माना जाता है। सुन्नी मुस्लिम द्वारा इस दिन रोजा रखकर कुरान को पढ़ा जाता है।

Muharram Holiday

Leave a Comment