
अक्सर जब भी हम किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान से लोन लेते हैं तो हमे इसे चुकाने के लिए समय सीमा बताई जाती है। अगर हम समय पर लोन चुकाते हैं तो इसका हमे अलग से चार्ज देना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें इस नियम में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है जिसके तहत 1 जनवरी 2026 से फ्लोटिंग रेट लोन पर प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह बड़ा फैसला देश के करोड़ो लोगों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ें- सरकार दे रही है ₹20 लाख रुपये! पाएं इस स्कीम का पूरा फायदा, तुरंत करें ये काम
नए नियम के तहत किसे मिलेगा लाभ
RBI के नए नियम के तहत अगर कोई व्यक्ति समय सीमा से पहले अपने पूरे लोन को चुका देता है तो उससे किसी भी प्रकार का प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाएगा। इससे पहले यदि व्यक्ति लोन को समय पर चुकाता था तो उससे बैंक एक्स्ट्रा जुर्माना वसूलता था।
इस नियम के लागू होने से कई लोगों को फायदा होने वाला है। जो लोग घर खरीदने अथवा अपने पर्सनल काम के लिए लोन लेते हैं उनके लिए यह नियम लाभकारी है। अगर कोई व्यक्ति बिजनेस के लिए लोन लेता है तो कॉमर्शियल बैंक द्वारा उनसे जुर्माना नहीं लिया जाएगा।
इन्हें नहीं मिलेगा नए नियम का लाभ
इस नियम के तहत कई वित्तीय संस्थाओं पर यह छूट लागू नहीं की जाएगी। ये निम्न हैं – स्मॉल फाइनेंस बैंक, ऑल इंडिया फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, टियर-4 शहरी सहकारी बैंक, रीजनल रूरल बैंक, NBFC अपर लेयर तथा लोकल एरिया बैंक आदि।
लेकिन यदि आप टियर-4 शहरी सहकारी बैंक, राज्य एवं केन्दीय सहकारी बनक अथवा NBFC से 50 लाख का लोन लेते हैं तो इस स्थिति में आपसे प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इस कारण लिया RBI ने यह फैसला
आरबीआई ने साफ साफ कह दिया है कि यदि कोई व्यक्ति फ्लोटिंग ब्याज वाले लोन को समय से पहले ही चुका लेता है तो बैंक अथवा वित्तीय संस्था उससे किसी भी प्रकार का प्री पेमेंट चार्ज नहीं लेगी। बैंक अथवा NBFCs अब प्री पेमेंट से जुड़े कोई नियम नहीं बना पाएंगे। इसके साथ ही अब लॉक-इन पीरियड समाप्त हो गया है। इससे करोड़ों लोन धारकों को फायदा होने वाला है।
फिक्स्ड लोन और ओवरड्राफ्ट पर नियम का प्रभाव
यदि आपने फिक्स्ड लोन लिया है और यदि इसे समय से पहले चुकाएंगे तो इस पर चार्ज देना होगा। लेकिन चार्ज उतना ही लगेगा जितनी राशि आप चूका रहे हैं। ओवरड्राफ्ट पर यह नियम भी लागू होगा इसके लिए आपको लोन देने वाली कम्पनी को पहले ही सुचना देनी होगी की आप लोन को इस तारीख तक पूरा करने वाले हैं। इस मामले में आपसे कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं लिया जाएगा।
पहले जानकारी देनी होगी जरुरी
आरबीआई का कहना है नया नियम का लाभ लेने से पहले लोन धारकों को प्री पेमेंट चार्ज से जुडी डिटेल्स लोन पेपर में देनी है। यदि जब लोन पास होगा तब आप फ्लोटिंग इंटरेस्ट वाले लोन को बिना अन्य जुर्माने के आसानी से चुका पाएंगे।