
Kanya Sumangala Yojana 2025: उत्तर प्रदेश राज्य में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया है। इस स्कीम के तहत सरकार बालिकाओं को 25,000 रूपए आर्थिक राशि प्रदान करेगी। लाभ उठाने के लिए अभिभावकों को पहले अपनी बेटी का पंजीकरण कराना होगा उसके बाद ही यह राशि इनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Sauchalay Yojana 2025: सरकार दे रही है हर परिवार को ₹12,000, तुरंत भरे ये फॉर्म
कन्या सुमंगला योजना क्या है?
कन्या सुमंगला योजना के तहत मध्यम वर्गीय परिवार की बेटियों को 25,000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। बेटी के खाते में यह राशि अलग अलग चरणों के तहत ट्रांसफर की जाएगी। योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटी के जन्म, शिक्षा एवं विवाह के खर्चे में सहायता करने के लिए आर्थिक राशि प्रदान करवाना है। बेटी को यह लाभ तभी मिलेगा जब वह इस योजना में आवेदन करके शामिल होती है। आवेदन प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है इसमें आसानी से पंजीकरण करवा सकते हैं।
योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
इस स्कीम का लाभ बेटी को कई चरणों में प्रदान किया जाएगा। सबसे पहले 5,000 रूपए की राशि मिलती है यह बेटी के जन्म के समय दिए जाएंगे। फिर 2,000 रूपए टीकाकरण के लिए दिए जाते हैं। जब बच्ची कक्षा 1 में जाती है तो उसके खाते में 3 हजार रूपए भेजे जाएंगे। इसके बाद 3 हजार की राशि कक्षा 6 में प्रवेश के बाद मिलती है। जब बालिका 9 क्लास में जाती है तो उसे 5 हजार की राशि मिलेगी। अंत में 7 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है यह राशि बालिका को 12 वीं पास करने के बाद मिलती है। इसकी सहायता से वह अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई को पूरा कर पाएगी।
योजना के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड
- उत्तर प्रदेश राज्य की निवासी बेटियां ही इस योजना का लाभ ले सकती है।
- एक परिवार से दो ही लड़कियों को योजना का लाभ मिलेगा।
- परिवार की दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- बेटी के परिवार की सालाना आय तीन लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- परिवार से कोई सरकारी नौकरी ना करता हो।
- अगर महिला की दो जुड़वाँ बेटी होती है और तीसरी संतान भी बेटी होती है तो ऐसी स्थिति में इन तीनों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
- अगर किसी परिवार द्वारा अनाथ बेटी को क़ानूनी रूप से गोद लिया गया है तो उनकी दो बेटियों को इसका लाभ दिया जाएगा।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अभिभावक (माता-पिता ) का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र संख्या
- आय प्रमाण पत्र
- बेटी और अभिभावकों की पासपोर्ट साइज फोटो
- गोद ली गई बेटी का गोद लेने का प्रमाण पत्र
- यदि अभिभावक जीवित ना हो तो मृत्यु प्रमाण पत्र
Kanya Sumangala Yojana 2025 Apply Process (आवेदन प्रक्रिया)
Kanya Sumangala Yojana में आवेदन करना बहुत आसान है जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
- उम्मीदवार को सबसे पहले योजना की Official Website को विजिट करना है
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। यहां पर आपको नागरिक सेवा पोर्टल का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में आपको नियम और शर्ते के नीचे I agree पर क्लिक करके Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आप नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
- अब इस फॉर्म में जो भी आवश्यक डिटेल्स मांगी गई है उसे आपको ध्यान से दर्ज करना है। फिर आपको सेंड एसएमएस ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा जिसे दर्ज करके सत्यापित करें।
- इसके बाद आपकी साइन इन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में आपको लॉगिन आईडी में यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर साइन इन करना है।
- यह प्रक्रिया पूरी होते हैं आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इस फॉर्म में बालिका से सम्बंधित जानकारी मांगी गई है आपको दर्ज करके बैंक पासबुक की पीडीएफ को अपलोड करना है।
- डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको Go पर क्लिक करना है।
- जब पंजीकरण फॉर्म में आप सभी जानकारी दर्ज कर लेते हैं यदि आप एक बालिका के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं तो आपको गर्ल चाइल्ड-1 पर क्लिक करना है। और यदि आपको दो बालिकाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरना है तो आपको गर्ल चाइल्ड-2 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद कुछ अन्य डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाती।