
Ration Card News: मानसून लगते ही जुलाई-अगस्त के महीने में बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है इसी खतरे को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा हाल ही में एक राशन कार्ड धारकों के लिए अहम फैसला लिया है। बिहार राज्य में हर साल बाढ़ आती है जिससे लोगों का जान माल का बहुत नुकसान होता है, इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार मई से जुलाई तक राशन लोगों को एक साथ ही दे रही है। अगर आपात स्थिति की घटना होती है तो लोगों को खाने-पीने की परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- EPS-95 पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पेंशन ₹7,500 करने की मांग, क्या सरकार लेगी यह बड़ा फैसला?
सरकार का बड़ा फैसला
से देश के बिहार राज्य को हर साल सबसे अधिक बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है। उत्तरी बिहार में 76 प्रतिशत आबादी को बाढ़ से बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार इस बार कार्ड होल्डर्स को पहले ही तीन महीने का राशन एक साथ दे रही है ताकि बाद में बाढ़ के समय उन्हें राशन लेने बाहर ना आना पड़े।
सरकार ने राशन बांटने के लिए डेट को निर्धारित कर दिया है। 21 से 31 मई के बिच जून का राशन बटेगा। वहीं जुलाई का राशन 1 जून से 15 जून और अगस्त का राशन 15 से 30 जून तक वितरण किया जाएगा।
राशन में क्या सामग्री मिलेगी
बिहार राज्य के राशनकार्ड धारकों को राशन में कई प्रकार की सामग्री दी जाएगी ,बता दें जन वितरण प्रणाली के तहत तो भी सामग्री मिलती है वही सामग्री राशन में मिलेगी। चावल गेहूं के साथ कुछ स्थानों में नमक और दाल भी दी जाती है। एक परिवार में जितने भी सदस्य है उस अनुसार राशन का वितरण सीमित पहली की मात्रा में दिया जाएगा। तीन महीने का राशन एक साथ मिलेगा।
योजना का लाभ वैध राशन कार्ड धारक यानी की अंत्योदय कार्ड धारक अथवा प्राथमिक श्रेणी के लोग उठा सकते हैं। तीन महीने का राशन एक मिलेगा।राशन कार्ड ना होने पर आप खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट अथवा पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
राशन लेते समय इन बातों का रखे ख्याल
- राशन ले जाने की अंतिम तिथि से पहले ही दुकान से राशन ले आएं।
- राशन की रसीद अपने पास सुरक्षित रखें हैं।
- आपको तीन महीने की राशन एक साथ मिलेगी।
- मई से अगस्त तक की राशन आपको एक साथ प्रदान की जाएगी।
डीलरों पर कड़ी निगरानी
सरकार के फैसले के बाद डीलरों को तीन महीने का राशन देने के लिए आदेश दे दिया है। इसी स्थिति में राशन कार्ड की दुकानों में भयंकर भीड़ लगने वाली है इस पर ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार ने जिला अधिकारी को आदेश दिया है कि उन्हें डीलरों पर नजर रखनी है की वह लोगों को सही से राशन वितरण कर रहें हो। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने का काम करना है। एक टीम के माध्यम से इन बातों पर ध्यान दिया जाएगा और पूरी वीडियो बनाई जाएगी।