पार्किंग पैड है या कोई बना रहा बेवकूफ! जानें कैसे चेक करें वैलिड पार्किंग ऑनलाइन और बचें धोखाधड़ी से

पार्किंग पैड है या कोई बना रहा बेवकूफ! जानें कैसे चेक करें वैलिड पार्किंग ऑनलाइन और बचें धोखाधड़ी से

कई बार हम दूसरी जगह घूमने निकल जाते हैं तो लोग फर्जी तरीके से हमें वैलिड पार्किंग बताकर नकली पर्ची और जगह बताते है जिससे आपको नुकसान हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो यह लेख आपके काम आने वाला है। अक्सर लोग नकली पर्ची देकर पार्किंग के नाम पर खूब सारे पैसों की ठगी कर लेते हैं और उनका यह रोज का धंधा ही बना हुआ है और लोग इनके जाल में फसकर बेवकूफ बन जाते हैं। लेकिन आज हम आपको गाड़ी की सही पार्किंग कहाँ करनी है और ऐसे धोखाधड़ी से कैसे बचना से सम्बंधित जानकारी बताने जा रहें हैं।

यह भी देखें- Toll Tax Update: इन नेशनल हाइवे पर टोल में 50% तक की कटौती, सरकार ने जारी की नई अधिसूचना

वैलिड पार्किंग का पता इन 4 तरीकों से करें

1. ऐप्स के माध्यम से जाँचे-

अपने आस पास की पार्किंग की जानकारी चेक करने के लिए आप Park Plus जैसे एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको किसी जगह जगह की पार्किंग नकली लग रही है तो आप इसके माध्यम से पता कर सकते हैं।

2. गूगल मैप्स से-

अगर आप पार्किंग जगह ढूंढ रहें हैं तो आपको Google Maps ओपन करना है। आप इसमें पार्किंग ढूंढ सकते हैं। आप वैलिड पार्किंग की जानकारी इसमें आसानी से चेक कर सकते हैं।

3. नगर निगम की वेबसाइट से-

आप अपनी नगर निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पब्लिक पार्किंग जोन लिस्ट में जाकर पार्किंग एरिया चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इलाके का नाम डालकर सर्च करना है।

4. पर्ची का रखें ध्यान-

जब भी आपको पार्किंग पर्ची मिलती है तो हमेशा उसका QR कोड स्कैन कर लें। अगर यह कोड किसी सरकारी वेबसाइट को ओपन करता है तो समझ जाइए की यह पार्किंग वैलिड है। और अगर व्यक्ति का नंबर दिखाता है तो यह नकली निकल सकता है।

अगर असली वैलिड पार्किंग की पर्ची होगी तो उसमें फीस के साथ समय और नियम भी लिखें होते हैं। यदि पर्ची में ऐसा कुछ नहीं है तो समझ जाइए अवैध पार्किंग है। पार्किंग के लिए हमेशा एक पर्ची दी जाती है अगर इसके बदले आपको कोई टोकन अथवा कागज दें तो यह फर्जी जो सकता है।

Leave a Comment